श्री मोहन कुंड मंदिर का प्रारम्भ बाबा श्री रामरतन दास जी महाराज द्वारा मोहर कुंड की खुदाई से हुआ, उस समय भगवान श्री कृष्ण अर्थात मोहन को मोहर द्वारा संवोधन किया गया था। 20 फरवरी, सन 1914 मे श्री श्री 1008 श्री बाबा रामरतन दास जी महाराज समधी ग्रहण की।
वर्ष 1962 मे पहिले मंदिर मोहन कुंड से थोड़ी सी दूर, जहाँ आज के समय मे ऑफीस एवं रसोई है, उस स्थान पर स्थित था। बाद मे अलग-अलग काल खंड मे मंदिर का विस्तार हुआ। मंदिर परिसर को चार अलग-अलग भागों मे वर्गीकृत किया जा सकता है..
1) शिवालय, अखंड घूना, ऑफीस, श्री राधाकृष्ण मंदिर।
2) चार मंदिरों का समूह एवं गार्डेन।
3) नवग्रह धाम एवं समाधि स्थल।
4) सत्संग हॉल एवं मोहन कुंड।
उसके उपरांत वर्ष 1975 में श्री श्री 1008 श्री बाबा नर्सिंग दास जी महाराज ने यहाँ अखण्ड धूने को प्रारम्भ किया। तब से अब तक यह अखंड धूना मंदिर परिसर मे चला आरहा है, 4 अगस्त 2000 को बाबाजी का तीरोधान हुआ।
इसके उपरांत, श्री श्री 1008 श्री चेतना दास जी महाराज ने मंदिर की गद्दी को सम्हाला तथा 10 अप्रैल 2010 की एकादशी तक मंदिर मे अपनी दिव्य सेवाएँ दीं। और मंदिर को एक स्थिर एवं आलोकिक प्रांगण मे परिवर्तित किया। मंदिर के वर्तमान पीठासीन महंत श्री राजेन्द्र दास जी महाराज हैं।
मंदिर परिसर मे तीनों ही महाराज जी की समधी निर्मित कराई गई हैं। तथा तीनों ही महाराज जी के गोलोक गमन के दिन मंदिर मे क्रमशः 20 फरवरी, 4 अगस्त एवं 10 अप्रैल को वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत संत समागम, भंडारा, गीता तथा रामायण का पाठ किया जाता है। 4 नवंबर को मंदिर मे वार्षिक उत्सव मनाया जाता है, जिसमे हजारों की संख्या मे संत एवं भक्त सम्लित होते हैं।
मोहन कुंड का नवीनीकरण 2015-2016 मे किया गया तथा अब इसे पक्का करा दिया गया है। मंदिर परिसर मे नवग्रह धाम के ही सामने 60 लाख मूल्य लगा कर सत्संग हाल का निर्माण किया गया है। मंदिर मे रहने वाले संतों द्वारा 3-4 गौवंश की भी सेवा की जाती है।
गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से, यह मंदिर आर्य समाज रोड से होते हुए 600 मीटर ही दूर है। मंदिर के बिल्कुल निकट पुराना आर्य समाज मंदिर भी स्थित है।
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर
Shivling Gan
Singh Dwar
Three Shikhar
16 June 2014
Shri Siddhi Vinayak Mandir Ki Sthapana
14 October 2002
Maa Durga Mandir Sthapna Diwas
19 February 2009
Shri Ram Mandir Sthapna
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।