ग्रेटर नोएडा कालीबाड़ी की परिकल्पना का प्रारूप सन् 2003 से ही ग्रेटर नोएडा शारदीय संस्कृति समिति द्वारा तैयार कर लिया गया था। परंतु ग्रेटर नोएडा काली मंदिर अभी भी निर्माणाधीन अवस्था में है। काली मंदिर का 6,000 वर्ग मीटर बड़ा प्रांगण इसे ग्रेटर नोएडा के सबसे बड़े कालीबाड़ी की श्रेणी मे खड़ा करता है।
मंदिर में अभी माँ काली तथा भगवान शिव धाम उपस्थित है, परंतु पूर्ण होने पर मंदिर में श्री राधा-कृष्ण धाम की स्थापना भी की जाएगी। मंदिर समिति का अगला पड़ाव है, एक सत्संग हॉल, पुस्तकालय, धर्मार्थ औषधालय, उपवन एवं धर्मशाला जैसी मूलभूत सुविधाओं का निर्माण करना।
सन् 2012 से निर्माणाधीन मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जारहा है। मंदिर में महीने की प्रत्येक अमावस्या को पूजा का आयोजन, तथा प्रत्येक पूर्णिमा को श्री सत्यनारायण कथा का वाचन किया जाता है।
भक्तजन मंदिर के निर्माणकार्य में अपनी सामर्थ के अनुरूप, अपना योगदान नीचे दी गयी जानकारियों द्वारा कर सकते हैं।
Bank Account details:
Name: GREATER NOIDA SHARADIA SANSKRITIK SAMITI
A/C No: 98250100001508
Bank: Bank of Baroda, G Block Market, Gamma - 2, Greater Noida, UP - 201308
IFS Code: BARB0GAMNO1
Pan No: AAATG 7333C
For more details concat: greaternoidakalibari@outlook.com & kalibarign@gmail.com
माँ काली विग्रह
भगवान शिव धाम
मंदिर का प्रमुख शिखर
भगवान शिव धाम
माँ काली मंदिर प्रस्तावित वास्तुकला
माँ काली मंदिर प्रस्तावित ड्राइंग लेआउट
2012
मंदिर की अपनी भूमि पर दुर्गा पूजा मनाना प्रारंभ किया।
2009
ग्रेटर नोएडा द्वारा 6,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई।
2003
ग्रेटर नोएडा शारदीय संस्कृति समिति की स्थापना।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।