ग्वालियर में आनंद नगर के स्थानीय निवासियों की भगवान श्री कृष्ण के गिरिराज स्वरूप के प्रति आस्था का जीता जागता प्रमाण है श्री गिर्राज धाम और उसके चारों ओर फैली दिव्यता। सन् 1992 में आनंद नगर के स्थानीय निवासियों द्वारा मंदिर निर्माण का संकल्प पूर्ण हुआ तथा एक सुंदर दिव्य मंदिर की स्थापना हुई।
मंदिर के गर्भगृह में श्री गिरिराज जी महाराज के साथ ही साथ मंदिर परिसर में नंदी एवं गण के साथ शिवलिंग तथा माँ भगवती स्थापित है। भक्तों की सुविधा तथा पूजा-अर्चना में सहायक वट, पीपल, केला एवं तुलसी के पवित्र पेड़ उपस्थित हैं।
जन्माष्टमी मंदिर का सबसे प्रसिद्ध एवं धूम-धाम से मनाए जाने वाला उत्सव है। प्रत्येक वर्ष 16 जून के दिन मंदिर परिसर में पूज्य गुरुजी श्री हरिनाम हरिहर जी की पुण्य स्मृति में अखंड रामायण के पाठ का आयोजन किया जाता है। भक्त मंदिर के प्रमुख महंत के साथ इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
गिरिराज धाम से लगभग 700 मीटर दूर आनंद नगर का सबसे प्रसिद्ध पहुआ वाली माता मंदिर स्थित है।
Temple Full View
Satsang Hall
Park, Peepal Tree, Green Area
Temple Shikhar
Pujari and Bhakt
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।