उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों के निर्माण को लेकर अब हंगामा शुरू हो गया है। अब यहां हरिद्वार में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर आवाज उठने लगी है। हिंदू जागरण मंच ने बिना अनुमति के हो रहे धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है।हिंदू जागरण मंच के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अवैध रूप से धार्मिक स्थल का निर्माण कराने का आरोप लगाया और निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों ने पहले भी अवैध रूप से धार्मिक स्थल बनाने का प्रयास किया था। जिसे पुलिस प्रशासन और हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध करार देते हुए हटा दिया था।
हिंदू जागरण मंच ने कहा कि अब फिर से रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से धार्मिक स्थल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे इलाके का माहौल खराब हो सकता है। उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। अगर आपको यह हिंदी न्यूज़ पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस हिंदी न्यूज़ को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।