धार्मिक नगरी उज्जैन के साथ ही अन्य मंदिरों में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। सावन और भादो माह में बाबा महाकाल स्वयं नगर भ्रमण पर रहते हैं और अपनी प्रजा का हाल जानते हैं। बाबा महाकाल की चार शाही सवारियां निकल चुकी हैं। वहीं,
अधिकमास, सावन और भादो माह में दो सवारी निकलना अभी बाकी है। यानी बाबा महाकाल छह बार और पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।अधिकमास के दौरान 7 अगस्त और 14 अगस्त को शाही सवारी निकलेगी। इसके बाद श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सवारियां आएंगी।
पं. अभिषेक शर्मा के अनुसार, अधिकमास के कारण इस बार महाकाल की सवारियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। श्रावण मास शुरू होने और अधिकमास लगने के बाद से अब तक शहर में चार सवारी निकल चुकी हैं। पांचवी सवारी 7 अगस्त और छठी सवारी 14 अगस्त को निकलेगी। अधिकमास 16 अगस्त को समाप्त होगा। श्रावण मास का शुक्ल पक्ष 17 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद सातवीं सवारी श्रावण शुक्ल में 21 अगस्त को आएगी। फिर आठवीं सवारी 28 अगस्त को निकलेगी। भादो माह में बाबा की नौवीं सवारी 4 सितंबर को और दसवीं व आखिरी शाही सवारी 11 सितंबर को धूमधाम से निकाली जाएगी।अगर आपको यह हिंदी न्यूज़ पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस हिंदी न्यूज़ को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।