श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पहली बार लड्डू गोपाल और बाबा विश्वनाथ ने एक साथ भक्तों को दर्शन दिए। यह क्रम अब षष्ठी तक चलेगा।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के नवाचारों के तहत धाम में पहली बार आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को पूरी रात मंदिर का गर्भगृह दर्शन-पूजन के लिए खुला रहा। सोमवार से ही बाबा धाम में राग, भोग, शृंगार आदि के साथ लड्डू गोपाल का दर्शन-पूजन किया गया। शयन आरती के बाद लड्डू गोपाल की विदाई होनी थी, लेकिन मंदिर के अर्चकों ने बोली लगाना शास्त्र सम्मत नहीं माना। इसके बाद निर्णय लिया गया कि षष्ठी तक लड्डू गोपाल धाम में ही रहेंगे।
अब छह दिनों तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाया जाएगा। सनातन परंपरा का पालन करते हुए षष्ठी तिथि के बाद लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना के साथ पुनः विष्णु स्वरूप धारण करने के अनुष्ठान के साथ संपन्न होगी।
अगर आपको यह हिंदी न्यूज़ पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस हिंदी न्यूज़ को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।