रामनगरी अयोध्या के भूतल के दरवाजों पर सोना जड़ने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। तीन मंजिला राम मंदिर में कुल 42 दरवाजे लगाए जाने हैं। प्रत्येक मंजिल पर 14-14 दरवाजे होंगे। राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के सभी दरवाजों को सोने से जड़ा जा रहा है। अनुमान है कि इन दरवाजों को सोना जड़ने में 50 किलो सोने की जरूरत पड़ेगी।
दरवाजे सागौन की लकड़ी के हैं। इन्हें पहले भी तराशा जा चुका है। फिर ताम्रपत्र चढ़ाया गया है। इस पर 24 कैरेट सोने का लेप लगाया जा रहा है। 5 जनवरी तक ग्राउंड फ्लोर के सभी दरवाजों पर सोना चढ़ाने का काम पूरा हो जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि
राम जन्मभूमि परिसर में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की कोई स्टॉल या दुकान नहीं लगेगी। यानी आपको यहां चाय की दुकान भी नहीं मिलेगी। परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है।अगर आपको यह हिंदी न्यूज़ पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस हिंदी न्यूज़ को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।