रामनगरी अयोध्या हर तरफ से सज और संवर रही हैं। एक तरफ जहां राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है वहीं दूसरी ओर अयोध्या में कई ऐसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं जो पर्यटकों का मन मोह लें। इसी कड़ी में रामनगरी में प्रवाहित सरयू में इसी साल के अंत तक लक्जरी क्रूज तैरना शुरू कर देगा।
सरयू नदी में सोलर रामायण क्रूज के संचालन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। गुप्तारघाट पर क्रूज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, करीब 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस
दीपोत्सव से पहले क्रूज का संचालन शुरू हो सके, ऐसा लक्ष्य लेकर योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस बार दीपोत्सव का आकर्षण सरयू में तैरती क्रूज के जरिए बढ़ सकेगा। 10 करोड़ की लागत से गुप्तारघाट इलाके में सोलर रामायण क्रूज के निर्माण में केरल के दो इंजीनियरों की टीम लगी है। फाइबर से तैयार हो रहे क्रूज का संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइन को करना है।
क्रूज में सफर करने वाले यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। क्रूज पर रामायण के प्रसंग भी उकेरे जाने की योजना है। क्रूज के जरिए भक्त अयोध्या की आध्यात्मिकता को निहार सकेंगे। लाइट एंड साउंड सिस्टम सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से यह क्रूज लैस होगा।अगर आपको यह हिंदी न्यूज़ पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस हिंदी न्यूज़ को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।