Follow Bhakti Bharat WhatsApp Channel
Hanuman Chalisa - Hanuman ChalisaDownload APP Now - Download APP NowAditya Hridaya Stotra - Aditya Hridaya StotraFollow Bhakti Bharat WhatsApp Channel - Follow Bhakti Bharat WhatsApp Channel

इस्कॉन मायापुर - ISKCON Mayapur

Coming Soon

श्री मायापुर चंद्रोदय मंदिर इस्कॉन एक हिंदू मंदिर है, मंदिर हिंदू देवता राधा माधव को समर्पित है। मंदिर पश्चिम बंगाल के मायापुर में स्थित है। मायापुर इस्कॉन मंदिर हुगली और जलंगी नदियों के बीच कहीं एक क्षेत्र में स्थित है और चैतन्य महाप्रभु के धाम नबद्वीप के नौ द्वीपों में से एक है। गौड़ीय वैष्णववाद के अनुयायियों द्वारा नबद्वीप को एक आध्यात्मिक स्थान माना जाता है। मंदिर का निर्माण 2010 में शुरू किया गया था यह दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर और सबसे ऊंचे मंदिरों में से एक है।

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) का मुख्यालय मायापुर में स्थित है। यह शहर इस विशेष वैष्णव धार्मिक परंपरा पर केंद्रित है, जिसमें राधा और कृष्ण या गौरा-निताई को समर्पित मंदिर हैं।

इस्कॉन मंदिर मायापुर के मुख्य आकर्षण
मायापुर में मुख्य आकर्षण इस्कॉन द्वारा निर्मित वैदिक तारामंडल का मंदिर है जो दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है। इसके अलावा, इस्कॉन के संस्थापक का स्मारक श्रील प्रभुपाद का पुष्प समाधि मंदिर भी है। मुख्य तीर्थस्थल एक संग्रहालय से घिरा हुआ है।

मायापुर चंद्रोदय मंदिर में 3 मुख्य वेदियाँ हैं, श्री श्री राधा माधव, पंच-तत्व और भगवान नरसिम्हा देव। ये पंच तत्त्व देवता दुनिया में पंच तत्त्व के सबसे बड़े देवता हैं। पंच-तत्व में श्री चैतन्य महाप्रभु, नित्यानंद प्रभु, अद्वैत आचार्य, गदाधर पंडित और श्रीवास ठाकुर शामिल हैं।

मायापुर पवित्र द्वीपों के नौ धामों में से एक है, जो कमल के फूल की पंखुड़ियों की तरह दिखता है। शहर का मुख्य आकर्षण चंद्रोदय मंदिर है, जो इस क्षेत्र में इस्कॉन द्वारा स्थापित पहला मंदिर है। पर्यटक प्रभुपाद की समाधि पर भी श्रद्धा अर्पित कर सकते हैं, जो इस्कॉन के संस्थापक थे।

पूरे भारत में सभी स्थानों में सबसे पवित्र, इस्कॉन का मायापुर चंद्रोदय मंदिर, दुनिया भर के भक्तों के इस पवित्र भूमि पर आने का प्रमुख कारण है। मायापुर में वैदिक तारामंडल (इस्कॉन मायापुर) के मंदिर में श्री श्री राधा-माधव और आठ साखियों, श्री श्री पंच-तत्त्व, श्री श्री प्रह्लाद-नृसिंहदेव, श्री श्री गौरा-निताई, श्रील प्रभुपाद, श्रील प्रभुपाद को समर्पित है। यह एक ऐसा स्थान है जो भक्ति के साथ बहता है जैसे पृथ्वी पर कोई अन्य स्थान नहीं है।

मंदिर में 10,000 भक्त बैठ सकते हैं जो इस्कॉन मंदिर के रीति-रिवाजों के अनुसार भगवान कृष्ण के सामने प्रार्थना कर सकते हैं, गा सकते हैं और यहां तक ​​कि नृत्य भी कर सकते हैं।

इस्कॉन मंदिर मायापुर पूजा का समय
मंगला आरती प्रातः 4.30 (सुबह 5.00 बजे बंद)
सामान्य दर्शन आरती सुबह 7.00 बजे
श्रील प्रभुपाद-भागवतम 8.00 प्रातः
भोग आरती दोपहर 12.00 बजे (दोपहर 1.00 बजे बंद, शाम 4.00 बजे फिर से खुलेगी)
संध्या आरती 6.30 बजे
भगवद गीता पर कक्षा (बंगाली) शाम 7.45 बजे (रात 8.30 बजे बंद)
रविवार सुबह 6.00 बजे से रात 9.30 बजे तक
मंदिर दर्शन का समय: सोमवार से रविवार सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक शाम 4.00 बजे से रात 8.00 बजे तक

इस्कॉन मंदिर मायापुर मुख्य त्यौहार
इस्कॉन मंदिर मायापुर में गौर पूर्णिमा, झूलन यात्रा, रथ यात्रा, गंगा पूजा, चंदन यात्रा, जन्माष्टमी, राधाष्टमी, कार्तिक और दीपावली, गोवर्धन पूजा, गोपाष्टमी, गीता जयंती, वसंत पंचमी, बलराम पूर्णिमा, श्रील प्रभुपाद की व्यास पूजा महोत्सव मुख्य त्यौहार हैं।

इस्कॉन मंदिर मायापुर कैसे पहुंचे:
इस्कॉन मंदिर मायापुर, कोलकाता से लगभग 100 किमी दूर है। निकटतम हवाई अड्डा नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो लगभग 86 किमी (53 मील) है। यहां सड़कों के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है। हालांकि कोई उचित रेल संपर्क नहीं है। लेकिन नवद्वीप धाम स्टेशन से होकर पहुंचा जा सकता है।

समय - Timings

जानकारियां - Information

कैसे पहुचें - How To Reach

वेबसाइट 📡
सोशल मीडिया
Download App
http://www.bhaktibharat.com/mandir/iskcon-mayapur

अपने विचार यहाँ लिखें - Write Your Comment

अगर आपको यह मंदिर पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!

Whatsapp Channelभक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस मंदिर को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें Add To Favorites
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।

** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

शिव आरती - ॐ जय शिव ओंकारा

जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा। ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥

भैरव आरती

जय भैरव देवा, प्रभु जय भैरव देवा, जय काली और गौर देवी कृत सेवा॥

श्री राम स्तुति

Ram Stuti Lyrics in Hindi and English - श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन हरण भवभय दारुणं। नव कंज लोचन कंज मुख...

×
Bhakti Bharat APP