हिन्दू और जैन पंचांग के अनुसार, जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के जन्म-दिवस के अवसर पर महावीर जयंती मनाई जाती है। उन्होंने अहिंसा परमोधर्म के सिद्धांत और लोक कल्याण का मार्ग अपना कर विश्व को शांति का सन्देश दिया।
भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म ईसा से 599 वर्ष पूर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में त्रयोदशी तिथि को वैशाली स्थित के गांव कुंडग्राम बिहार में लिच्छिवी वंश राजपरिवार के महाराज श्री सिद्धार्थ और माता त्रिशिला रानी देवी के यहां हुआ था। बचपन में भगवान महावीर स्वामी का नाम वर्द्धमान था। महावीर जी की ध्यान मुद्रा के चित्र अथवा मूर्ति के नीचे, प्रायः उनका प्रतीक चिन्ह शेर अवश्य होता है।
संबंधित अन्य नाम | महावीर जन्म कल्याणक |
शुरुआत तिथि | चैत्र शुक्ला त्रयोदशी |
कारण | जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के जन्म-दिवस। |
उत्सव विधि | व्रत, पूजा, भजन-कीर्तन, जैन मंदिर |
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।