श्यामा हृदय कमल सो प्रगट्यौ, और श्याम हृदय कू भाए, वृन्दावन प्यारो वृन्दावन, वृंदावन मेरो वृन्दावन
आज सजे हैं मेरे घर के द्वारे, आज विनायक मेरे आँगन पधारे, स्वागत तुम्हारा हे गणराजा, जागे हैं भाग हमारे
जय राधे! जय राधे ! जय श्री कृष्णा बोलो, जय राधे, श्री राधे मेरी, स्वामिनी, मैं राधे जू को, दास, जनम जनम, मोहि दीजियो,
मारुतिनंदन हे दुःखभजन जग में बड़ा तेरा नाम, सांवेर के उल्टे हनुमान कर दो मेरे भी सीधे काम, राम राम सियाराम, राम राम सियाराम ॥
निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥
बालाजी म्हारे आंगणिये पधारो, थारे भक्ता ने दरश दिखाओ, म्हारा सालासर धणी ॥
नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम, महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम, नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम ॥