विर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे,
अंजनी माँ के लाल,
अरज मेरी सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥
हाथ जोड़ तेरे दर पर आए,
हाथ जोड़ तेरे दर पर आए,
करते तुमको प्रणाम,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥
सुनलो राम प्रभु के प्यारे,
सुनलो राम प्रभु के प्यारे,
कर दो हमारा काज,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥
शक्तिवान कोई तुमसा नहीं है,
शक्तिवान कोई तुमसा नहीं है,
जानता सारा जहान,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥
शरण पड़े की लाज रखो तुम,
शरण पड़े की लाज रखो तुम,
हर लो कष्ट तमाम,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥
विर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे,
अंजनी माँ के लाल,
अरज मेरी सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।