तेरी, जटा, बड़ी प्यारी, ओ भोले, भंडारी ll
भोले, भंडारी* ओ, भोले भंडारी ll
जटा में, गंगा न्यारी, ओ भोले, भंडारी l
तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll
तेरी, जटा में, गंगा बह रही l
गंगा, बह रही, गंगा बह रही l
नहावे, दुनियाँ सारी, ओ भोले, भंडारी,
तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll
तेरे, गले में, सर्पों की माला l
सर्पों, की माला, सर्पों की माला l
डर जाए, दुनियाँ सारी, ओ भोले, भंडारी,
तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll
तेरे, हाथों में, डमरू बाजे l
डमरू, बाजे डम डम, डमरू बाजे l
नाचे, दुनियाँ सारी, ओ भोले, भंडारी,
तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll
तेरी, गोदी में, गणपति लाला l
गणपति, लाला, गणपति लाला l
पूजे, दुनियाँ सारी, ओ भोले, भंडारी,
तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll
तेरे, बग़ल में, गौरां विराजे l
गौरां, विराजे, गौरां विराजे l
जोड़ी, लगे बड़ी प्यारी, ओ भोले, भंडारी,
तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll
नील, कण्ठ पर, धाम तुम्हारा l
धाम, तुम्हारा भोले, धाम तुम्हारा l
चढ़ गई, दुनियाँ सारी, ओ भोले, भंडारी,
तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll
नील, कण्ठ पर, मैं भी आया l
मैं, भी आया, मैं भी आया l
संग में, मंडली सारी, ओ भोले भंडारी,
तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll