तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।
एक भरोसो एक ही आशा,
चरणों में श्याम तेरे यह दासा,
रख लेना लाज हमारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।
सौंप दिया सब भार तुम्हीं को,
जीत तुम्हीं को, हार तुम्हीं को,
हमकों है आस तुम्हारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।
भव से पार लगाओगे तुम,
मंजिल तक पहुंचाओगे तुम,
लेंगे मौज से सवारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।
जबसे तेरी शरण में आया,
एक अनोखा आनंद पाया,
मिट गई चिंता सारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।