तेरा बालाजी सरकार,
बाजे डंका मेहंदीपुर में,
बाजे डंका मेहंदीपुर में,
तेरा नाम बड़ा कलयुग में,
तेंरा बालाजी सरकार,
बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥
कटे संकट तेरे द्वारे,
भव सागर से तू तारे,
तेरी गूंजे जय जयकार,
डंका बाजे मेहंदीपुर में,
तेंरा बालाजी सरकार,
बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥
तेरे नाम की लागे अर्जी,
ना चले किसी की मर्जी,
तेरी महिमा अपरम्पार,
डंका बाजे मेहंदीपुर में,
तेंरा बालाजी सरकार,
बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥
ये भुत बड़े बेदर्दी,
मेरी तबाह ज़िंदगी करदी,
कर दो बाबा बेड़ा पार,
डंका बाजे मेहंदीपुर में,
तेंरा बालाजी सरकार,
बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥
हे बाबा सोटे वाले,
बस तुम्ही मेरे रखवाले,
‘बैरागी’ पर कर उपकार,
डंका बाजे मेहंदीपुर में,
तेंरा बालाजी सरकार,
बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥
तेरा बालाजी सरकार,
बाजे डंका मेहंदीपुर में,
बाजे डंका मेहंदीपुर में,
तेरा नाम बड़ा कलयुग में,
तेंरा बालाजी सरकार,
बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
![Add To Favorites Add To Favorites](https://www.bhaktibharat.com/theme/images/fav-icon.png)
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।