प्रबल प्रेम के पाले पड़ के, प्रभु का नियम बदलते देखा। अपना मान भले टल जाए...
बांके बिहारी हमें भूल ना जाना, जल्दी जल्दी वृन्दावन, हमको बुलाना, बांके बिहारी हमे भूल ना जाना ॥
करलो तैयारी स्वागत की, गोविंदा आने वाला है, गोविंदा आने वाला हैं, गोपाला आने वाला है, करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला हैं ॥
झूले पलना में कृष्ण कन्हैया, बधाई बाजे गोकुल में, बधाई बाजे गोकुल में, बधाई बाजे गोकुल में, झूलें पलना में कृष्ण कन्हैया, बधाई बाजे गोकुल में ॥
राधावल्लभ लाल हमारे, नैनन बिच समा गयो, दीवाना हमें बना गयो, मस्ताना हमें बना गयो ॥
श्यामा आन बसो वृंदावन में, मेरी उमर बीत गई गोकुल में, मैं तो बन के दुल्हन आज सजी, बस तुम ही हो मेरे तन मन में,
श्यामा आन बसो वृंदावन में, मेरी उमर बीत गई गोकुल में ॥
क्यों हो गई चौखट से दूरी, कुछ तो जरा विचार लो, मर्यादा से श्याम रिझा लो, मर्यादा से श्याम रिझा लो, आदत जरा सुधार लो, क्यूँ हो गई चौखट से दूरी, कुछ तो जरा विचार लो ॥