सुख देने वाले दुख हरने वाले,
ऐसे गणराय को सबका प्रनाम,
सर्वप्रथम पूजा जिसकी होती,
गन गणपति उनका नाम ॥
लम्बोदर पीतांबर मूसक सवारी,
ललाट पै कुममुम शोभित भारी,
विद्या के दाता ज्ञान भंडारी,
छण भर मे विध्न हरते सारी,
सुमरन करता है जो कोई,
सफल उसके सारे काम,
सुख देने वाले दुख हरने वाले,
ऐसे गणराय को सबका प्रनाम ॥
BhaktiBharat Lyrics
रिद्धि-सिद्धि के गणपति दाता,
जो घर घर मे खुशियों लाता,
धन वैभव सुख शांति पाता,
जो गणपतिआरती रोज गाता,
जो मन से भजले गणेश,
जग में होगा उसका नाम,
सुख देने वाले दुख हरने वाले,
ऐसे गणराय को सबका प्रनाम ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।