तेरी, जटा, बड़ी प्यारी, ओ भोले, भंडारी ll, भोले, भंडारी* ओ, भोले भंडारी ll, जटा में, गंगा न्यारी, ओ भोले, भंडारी l, तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll
हे मुरलीधर छलिया मोहन, हम भी तुमको दिल दे बैठे, गम पहले से ही कम तो ना थे
निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥
मेरे भोले की बारात में, ढोल नगाड़े बाजे, भांग धतूरा पीकर भोले, चले हैं ब्याह रचाने , मेरे भोले की बारात में ॥
है राम का आज्ञाकारी, है शंकर का अवतारी, म्हारे सिर पे हाथ फिराओ, मैं शरण पड्या हाँ थारी, म्हाने पल पल पल पल,
थारी याद सतावे है, हे वीर बलि म्हणे, थारी ओल्यू आवे है ॥
राम के रंग में रंगा हुआ है, अंजनीसुत बजरंग बाला, ऐसा लगता छलक रहा है, जैसे भक्ति का प्याला,
राम के रंग मे रंगा हुआ हैं ॥
मेरे सीने में बसे है, जानकी संग राम जी, मैं जहाँ देखूं नजर, आते है मुझको राम जी, मेरे सींने में बसे है,
जानकी संग राम जी ॥