शिव का नाम लो ।
हर संकट में ॐ नमो शिवाय,
बस यह नाम जपो ॥
जय शम्बू कहो ।
जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,
भोले नाथ रटो ॥
शिव का नाम लो ।
शिव ही पालन हारा है ।
सब का वो रखवाला है ।
हर हर गंगे, बम बम भोले ॥
शिव के चरणों में है चारों धाम ।
देवों में भी शिव जी हैं प्रधान ॥
सब का बस वोही एक स्वामी ।
दान जिसका है धरम, ऐसा दानी है ।
जग का है वो पिता, इतना जान लो ॥
शिव का नाम लो ।
हर संकट में ॐ नमो शिवाय,
बस यह नाम जपो ॥
जय शम्बू कहो ।
जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,
भोले नाथ रटो ॥
शिव का नाम लो ।
जय शिव शंकर,
भवानी शंकर,
जय नटराजन ।
जय शिव शंकर,
भवानी शंकर,
जय नटराजन ॥
शिव की महिमा सब से है महान ।
प्रेम दया का दूजा है, यह नाम ॥
विष अमृत मान कर, पी लिया जिसने ।
हर प्राणी का कल्याण, किया जिसने ।
द्वारे पे शिव खड़े, तुम पहचान लो ॥
शिव का नाम लो ।
हर संकट में ॐ नमो शिवाय,
बस यह नाम जपो ॥
जय शम्बू कहो ।
जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,
भोले नाथ रटो ॥
शिव का नाम लो ।अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।