शिव भोला भंडारी,
सुख का त्योहार,
मिले डमरू के ताल,
सुख का त्योहार,
मिले डमरूके ताल,
करे दुख पिडा पार जटाधारी,
शिव भोला भंडारी,
शिव भोला भंडारी ॥
ॐकारेश्वर… बम बम भोले,
निलकंठेश्वर… बम बम भोले,
केदारेश्वर… बम बम भोले,
जय शिवशंकर… बम बम भोले,
जय शिव शंभो… बम बम भोले,
जय त्रिपुरारी… बम बम भोले,
शंखनाद त्रिनिनाद बाजे,
भस्मलेप शृंगार भी साजे,
जटा मुकुट पर गंगा विराजे,
बबम बम बबम भोले,
क्रोध कोप सूरहि भयभीत,
व्याघ्रवस्त्र रुद्राक्ष सहित,
दान तेरा वरदान निहीत,
बबम बम बबम भोले,
शिव भोला भण्डारी,
शिव भोला भंडारी ॥
कण कण में है तेरा बसेरा,
नैन न जिसको तू उजीयारा,
सुख कि आहट आस भी तू है,
बुझने न पाये वो प्यास भी तू है,
तुहि मेरा राम भोले तुहि घनश्याम,
तुहि मेरा राम भोले तुहि घनश्याम,
दिन रात जाप में मैने है गुजारी,
शिव भोला भण्डारी,
शिव भोला भंडारी ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।