शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
ज्योत माँ जगा के तेरी,
आस ये लगाई है,
जिनका ना कोई उनकी,
तू ही माँ सहाई है,
रौशनी अंधेरों में,
दिखा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
रखियो माँ लाज इन,
अखियों के तारों की,
डूबने न पाए नैया,
हम बेसहारो की,
नैया को किनारे से,
लगा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
सच्चे दिल से ध्यानु जी ने,
जब था बुलाया माँ,
कटा हुआ शीश तूने,
घोड़े का लगाया माँ,
भक्तों की आन को,
बचा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
दुर्गा चालीसा |
आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी |
आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली |
महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् |
माता के भजनअगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।