संकट हरनी मंगल करनी,
कर दो बेडा पार,
भरोसा भारी है,
भारी है माँ भारी है,
तुझपे भरोसा भारी है,
जय जगदम्बे शेरावाली,
हे दुर्गे अवतार,
भरोसा भारी है,
संकट हरणी मंगल करणी,
कर दो बेडा पार,
भरोसा भारी है ॥
लक्ष्मी शारदा काली तू,
करने मर्दन वाली तू,
भक्तो की प्रतिपाली तू,
मैया शेरावाली तू,
कर रक्षा अपने भक्तो की,
होकर सिंह सवार,
भरोसा भारी है,
संकट हरणी मंगल करणी,
कर दो बेडा पार,
भरोसा भारी है ॥
बीच भवर में नाव पड़ी,
तुझ बिन मैया कोई नहीं,
डोल रही है नाव मेरी,
पार करेगी माँ तू ही,
छोड़ तुझे अब जाऊं कहाँ मैं,
दिखे ना दूजा द्वार,
भरोसा भारी है,
संकट हरणी मंगल करणी,
कर दो बेडा पार,
भरोसा भारी है ॥
माँ की शक्ति भारी है,
माँ की ज्योत निराली है,
माँ की ममता की महिमा,
वेद पुराण बखानी है,
जनम लिया पर मिला नहीं माँ,
तेरा सच्चा प्यार,
भरोसा भारी है,
संकट हरणी मंगल करणी,
कर दो बेडा पार,
भरोसा भारी है ॥
भाव सागर का पार नहीं,
नैया में पतवार नहीं,
सुनले करुण पुकार मेरी,
तेरे बिन आधार नहीं,
‘राधे’ पर कर दया मेहर की,
एक बार पलक उघाड़,
भरोसा भारी है,
संकट हरणी मंगल करणी,
कर दो बेडा पार,
भरोसा भारी है ॥
संकट हरनी मंगल करनी,
कर दो बेडा पार,
भरोसा भारी है,
भारी है माँ भारी है,
तुझपे भरोसा भारी है,
जय जगदम्बे शेरावाली,
हे दुर्गे अवतार,
भरोसा भारी है,
संकट हरणी मंगल करणी,
कर दो बेडा पार,
भरोसा भारी है ॥
दुर्गा चालीसा |
आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी |
आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली |
महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् |
माता के भजनअगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।