सदा साफ़ रखना तू बन्दे,
मन का शिवाला,
ना जाने कब कर दे दया,
श्रष्टि रचने वाला,
सदा साफ़ रखना तू बन्दें,
मन का शिवाला ॥
या धनवान हो या निर्धन हो,
सबपे कृपा बराबर तेरी,
या धनवान हो या निर्धन हो,
सबपे कृपा बराबर तेरी,
सबको कर्मो का फल देता,
सोच के देने वाला,
सदा साफ़ रखना तू बन्दें,
मन का शिवाला ॥
जब माया में भटक के कोई,
तन मन धन खो देता है,
जब माया में भटक के कोई,
तन मन धन खो देता है,
जो प्रभु का सुमिरण करता है,
वो है किस्मत वाला,
सदा साफ़ रखना तू बन्दें,
मन का शिवाला ॥
जो जाए दरबार में उनके,
वो झोली भर देता है,
जो जाए दरबार में उनके,
वो झोली भर देता है,
देने में सबसे आगे है,
शिव शंकर मतवाला,
सदा साफ़ रखना तू बन्दें,
मन का शिवाला ॥
सदा साफ़ रखना तू बन्दे,
मन का शिवाला,
ना जाने कब कर दे दया,
श्रष्टि रचने वाला,
सदा साफ़ रखना तू बन्दें,
मन का शिवाला ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।