पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेगे हनुमान के बिना। राम ना मिलेगे हनुमान के बिना..
निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार । पवनसुत विनती बारम्बार...
बजरंग बली बजरंग बली संकट काटो महाबली, जागो पवन पुत्र बलदाई, सीताराम की तुम्हे दुहाई, तेरी कृपा से सारी मुसीबत भक्तो की है टली टली
आज अवध में खुशिया छाई, जन्मे हैं देखो रघुराई, राम, लखन, भरत, शत्रुधन, जन्मे हैं देखो चार भाई
तेरा गुड़गांव में धाम, हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी । माँ के माथे पै टीका साज रहा ।
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना, मैं खुद तो जा नहीं पाऊँ, मेरा प्रणाम ले जाना..