मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की। जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए। बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए॥
मैं तो झूम झूम नाचू रे आज, आज मैया घर आयी है, मैं तो माता के गुण गाऊं आज,आज मैया घर आयी है, मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज, आज मैया घर आयी है ॥
आओ माँ भवानी आओ, आज मोरे अंगना पधारो, अंगना पधारो मोरे, अंगना पधारो, आओ मां भवानी आओ, आज मोरे अंगना पधारो ॥
सबकी भरती हैं माँ, यहाँ पर झोलियाँ, सबकी भरती है, यहाँ पर झोलियाँ, सबकी भरती है मां, यहाँ पर झोलियाँ ॥
लाली लाली लाल चुनरियाँ, कैसे ना माँ को भाए, ये लाल चुनरियाँ नारी के, तीनो ही रूप सजाए, लाली लाली लाल चुनरियाँ, कैसे ना माँ को भाए ॥
प्राणो से भी प्यारा, दादी धाम तुम्हारा, दर्शन कर हो जाता, ये जीवन सफल हमारा, तूने सबको तारा, सबका जीवन संवारा,
तेरे बिन कौन दादी, हम भक्तों का सहारा ॥