नाम ना मुख से छूटे,
बजरंगी तुम्हारा,
बजरंगी तुम्हारा,
हम है तेरे पुजारी हनुमत,
तू ही इष्ट हमारा,
नाम ना मुख से छुटे,
बजरंगी तुम्हारा,
बजरंगी तुम्हारा ॥
तेरे चरण की धूलि,
मस्तक सदा लगाए,
तेरे सुमिरण में सदा,
हम सच्चा सुख पाएं,
तेरी याद में हम खोए है,
सारा जगत बिसारा,
नाम ना मुख से छुटे,
बजरंगी तुम्हारा,
बजरंगी तुम्हारा ॥
अंजनी माँ के लाला,
शंकर के अवतारी,
तेरी महिमा देख के,
झुकती दुनिया सारी,
तेरी पताका जब लहराए,
झूम उठे जग सारा,
नाम ना मुख से छुटे,
बजरंगी तुम्हारा,
बजरंगी तुम्हारा ॥
तेरी याद में रहते,
निशदिन खोए खोए,
तेरी कृपा हो जाए,
कभी भी दुःख ना होवे,
तेरे बिन दुनिया में केवल,
कोई नहीं हमारा,
नाम ना मुख से छुटे,
बजरंगी तुम्हारा,
बजरंगी तुम्हारा ॥
तेरी भक्ति जो करे,
मिट जाते अंधियारे,
हम पर किरपा कीजिये,
थामे चरण तुम्हारे,
मन मंदिर में तुम्ही बिराजे,
केवल तुम्हे पुकारा,
नाम ना मुख से छुटे,
बजरंगी तुम्हारा,
बजरंगी तुम्हारा ॥
नाम ना मुख से छूटे,
बजरंगी तुम्हारा,
बजरंगी तुम्हारा,
हम है तेरे पुजारी हनुमत,
तू ही इष्ट हमारा,
नाम ना मुख से छुटे,
बजरंगी तुम्हारा,
बजरंगी तुम्हारा ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।