निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥
हम तेरे नादान से बालक, तुम दया के सागर हो, एक एक बूंद में तेरे अमृत, हमको जान से प्यारा है, हम तेरें नादान से बालक ॥
बूटी ला दे रे बालाजी, बूटी ला दे रे, कहे ये राम पुकार, ओ मेरे पवनकुमार, लखन के प्राण बचा ले रे, बुटी ला दे रे बालाजी,
बूटी ला दे रे ॥
मुझे तूने मालिक, बहुत कुछ दिया है। तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।
दर्शन कर लो रे भक्तो, मेहंदीपुर धाम का, डंका बाजे है यहाँ पे, बाबा के नाम का, दर्शन कर लो रे भक्तों, मेहंदीपुर धाम का ॥
बबम बम काल काल महाकाल, जय काल काल महाकाल काल
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं। मेरे नयनो के तारे है। सारे जग के रखवाले है...