फंसी भंवर में थी मेरी नैया, चलाई तूने तो चल पड़ी है । पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत..
तु ही हारे का सहारा खाटू सांवरिया, मैं आया तेरी नगरियां खाटू सांवरियां
हीरा मोत्या जड़ी जड़ी, संकट काटे खड़ी खड़ी, मेरे सर पे बाबा, घुमा दे मोरछड़ी..
चितचोर बड़ा तू छलिया, बिंद्रावन कि यह गलियां। राधे राधे! जय श्री राधे राधे...
बाबा तुम जो मिल गए, फूलों जैसे खिल गए, गर्दिशो के दिन मेरे, जाने कब बदल गए, शुक्राना तेरा मेरे सांवरे..
तू भी तो कोनी आवे, दुनिया बावलियों बतलावे, थारी ओल्यू घणी आवे..
उमा लहरी द्वारा श्री कृष्ण भजन - जीमो जीमो साँवरिया थे, आओ भोग लगाओ जी, बाँसुरिया की तान सुनाता..