मेरी सुनकर करुण पुकार,
भवानी आएगी,
आएगी माँ आएगी,
अपना मुझे बनाएगी,
मुझे पूरा है विश्वास,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥
जितना भी बेहाल रहूं मैं,
क्यों दूजे के हाल कहूँ मैं,
बरसेगी प्रेम फुहार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥
झूठे मीत सखा और नाते,
दर्द है दिल का दर्द बढ़ाते,
मुझे करने सच्चा प्यार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥
नैनो की भाषा वो जाने,
मै उसे जानु वो मुझे जाने,
बरसेगी प्रेम फुहार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥
प्रीत की रीत निभाती आई,
भक्तो की लाज बचाती आई,
तू मन में धीरज धार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥
मेरी सुनकर करुण पुकार,
भवानी आएगी,
आएगी माँ आएगी,
अपना मुझे बनाएगी,
मुझे पूरा है विश्वास,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥
दुर्गा चालीसा |
आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी |
आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली |
महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् |
माता के भजनअगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।