तेरी, जटा, बड़ी प्यारी, ओ भोले, भंडारी ll, भोले, भंडारी* ओ, भोले भंडारी ll, जटा में, गंगा न्यारी, ओ भोले, भंडारी l, तेरी, जटा, बड़ी प्यारी ll
शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी, मेरा भी धन्य जीवन बनायेंगे रामजी, आँखों से रोज अपनि राहे बुहारती..
चित्रकूट के घाट घाट पर, शबरी देखे बाट, राम मेरे आ जाओ, राम मेरे आ जाओ...
शबरी तुम्हरी बाट निहारे, वो तो रामा रामा पुकारे, कब आओगे मेरे राम, शबरी रो रो तुम्हे पुकारे, वो तो तुम्हरी बाट निहारे, जल्दी आ जाओ मेरे राम, दर्श दिखा जाओ मेरे राम ॥
राम आ गए, धन्य भाग्य शबरी हर्षाए ॥
हे मुरलीधर छलिया मोहन, हम भी तुमको दिल दे बैठे, गम पहले से ही कम तो ना थे
निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥