उत्सव भारी सभी मनाओ री,
मेरे राम अयोध्या आए,
मेरे राम अयोध्या आए,
प्रभु राम अपने घर आए ॥
संग में आए प्यारे लक्ष्मण भईया,
प्राणों से प्यारी है सीता मईया,
दीपो से घर को सजाओ री,
मेरे राम अयोध्या आए,
उत्सव भारी सभी मनाओ री,
मेरे राम अयोध्या आए ॥
बरसों की तपस्या है आज रंग लाई,
हर घर में खुशहाली छाई,
सब नाचो धूम मचाओ री,
मेरे राम अयोध्या आए,
उत्सव भारी सभी मनाओ री,
मेरे राम अयोध्या आए ॥
हम हैं राम के राम हमारे,
कण कण बोले श्री राम के जयकारे,
संग कुणाल के अंकित भी गाए,
मेरे राम अयोध्या आए
उत्सव भारी सभी मनाओ री,
मेरे राम अयोध्या आए।।
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।