मैया री मैया एक खिलौना-
छोटा सा दिलवा दे
चाबी भरकर जब छोड़ तो
एक ही रटन लगा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
सुन मैया सुन मैया
मुझे एक खिलौना दिलवा दे
सुन मैया सुन मैया
मुझे एक खिलौना दिलवा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
ना मैं चाहूं हाथी घोड़ा
ना कोई बाजे वाला
मुझको तो बस आज दिला दे
मोहन मुरली वाला
बटन दबा दें ही वह झट से
मुरली मधुर बजा दे
चाबी भरकर जब छोड़ तो
एक ही रटन लगा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
मोर मुकुट हो प्यारा-प्यारा
मेरे मन बस जाए
जो मुरली की धुन सुन ले
वह मस्ती में खो जाए
पग में पायल छम छम बाजे
सबको नाच नचा दे
चाबी भरकर जब छोड़ तो
एक ही रटन लगा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
BhaktiBharat Lyrics
श्याम सुंदर मुरली वाले को
अपना आज बना लूं
मातृ दत्त यदि मिले खिलौना
सोया भाग्य जगा दूं
देर करो मत अब मेरी मैया
जल्दी से दिलवा दे
चाबी भरकर जब छोड़ तो
एक ही रटन लगा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
सुन मैया सुन मैया
मुझे एक खिलौना दिलवा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।