[माँ नाम लेना कोई शर्म नहीं है,
इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,
जिसमे माता की पूजा का जिक्र न हो,
ऐसा तो दुनिया में कोई धर्म नहीं है ]मैया कृपा करदो,
झोली मेरी भरदो ।
तेरी दया का हम,
सदा गुणगान करेंगे ।
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा कर दो,
झोली मेरी भरदो ।
भक्तो की करती हरदम रखवाली हो
हर संकट को पलभर में तुम टाली हो
फिर क्यों नहीं तुम पर,
भला अभिमान करेंगे
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा करदो,
झोली मेरी भरदो ।
तेरी दया का हम,
सदा गुणगान करेंगे ।
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा कर दो,
झोली मेरी भरदो ।
मेरी विनती सुनकर मत ठुकरा देना
अपना बालक जान मुझे अपना लेना
अर्पण तुम्हारी सेवा में हम प्राण करेंगे
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा करदो,
झोली मेरी भरदो ।
तेरी दया का हम,
सदा गुणगान करेंगे ।
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा कर दो,
झोली मेरी भरदो ।
दृष्टि दया शर्मा पे माँ अब तो करदो
अपने भक्तो की मैया झोली भरदो
हरदम तुम्हारे नाम का गुणगान करेंगे
नित ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा करदो,
झोली मेरी भरदो ।
तेरी दया का हम,
सदा गुणगान करेंगे ।
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा कर दो,
झोली मेरी भरदो ।
BhaktiBharat Lyrics
मैया कृपा करदो,
झोली मेरी भरदो ।
तेरी दया का हम,
सदा गुणगान करेंगे ।
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा कर दो,
झोली मेरी भरदो ।
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।