हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे, देदो अपने भगतो का तुम साथ रे, हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे ॥
राम भक्त ले चला रें, राम की निशानी, शीश पर खड़ाऊँ, अखियों में पानी, राम भक्त लें चला रे, राम की निशानी ॥
चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए, जहाँ बालाजी का दरबार है, तेरे संकट सभी कट जाएंगे, वो ही संकट के काटन हार है, चलों दर्शन को मेहंदीपुर चलिए ॥
शरण हनुमत की जो आया, उसे पल में संभाला है, सामने आई जब बाधा, अंजनीसुत ने टाला है, शरण हनुमत की जों आया, उसे पल में संभाला है ॥
सेवा में गुजरे, वक्त हनुमान का, ऐसा है सेवक श्री राम का, श्री राम का, ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥
दर बालाजी के अर्जी लगाले, आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले, की दुःख तेरा भाग जाएगा, की दुःख तेरा भाग जाएगा,
सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का, मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥
तेरे मन में राम, तन में राम, रोम रोम में राम रे, राम सुमीर ले, ध्यान लगा ले, छोड़ जगत के काम रे, बोलो राम बोलो राम, बोलो राम राम राम ॥