मात अंग चोला साजे, हर रंग चोला साजे, मात की महिमा देखो, ज्योत दिन रैना जागे...
शेरावाली माँ खजाने बैठी खोल के, जोतावाली माँ खजाने बैठी खोल के, दुख सबके हरती जय हो, भंडार है भरती जय हो, तकदीर बदलती जरा देर ना लगती, जोतावाली माँ खजाने बैठी खोल के, शेरावाली मां खजाने बैठी खोल के ॥
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में... मेरी सांसो में अम्बे के नाम की धारा बहती. इसीलिए तो मेरी जिह्वा हर समय ये कहती...
शेर पे सवार होके, आजा शेरावालिये, सोये हुए भाग्य, जगा जा शेरावालिये, शेरावालिये माँ ज्योतावालिये, शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें, आजा शेरावालिये ॥
संकट में झुँझन वाली की, सकलाई देखि है, मेरे संग संग चलती, दादी की परछाई देखि है, मेरे संग संग चलती, दादी की परछाई देखि हैं ॥
मेरी भक्ति के बदले वचन देना, मुझे झुँझनु में अगला जनम देना ॥
ओढ़ो जी ओढ़ो दादी, म्हारी भी चुनरिया, शान से ल्याया थारा, टाबरिया थारा बालकिया, ओढो म्हारी भी चुनरिया, ओढो जी ओढो दादी,
म्हारी भी चुनरिया ॥