कर दो नजरे करम गणपति,
कर दो नजरें करम गणपति,
किरपा की नजर,
हमपे कर दो अगर,
तेरे दरबार में क्या कमी,
कर दो नजरें करम गणपति,
कर दो नजरें करम गणपति ॥
सारे देवों में पहले तेरा नाम है,
पहले पूजा करे सारा संसार है,
तुम हो दानी बड़े,
तुम हो ज्ञानी बड़े,
तेरी करुणा में क्या है कमी,
कर दो नजरें करम गणपति,
कर दो नजरें करम गणपति ॥
तुमसा दानी दयालु ना दातार है,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी है भरतार है,
तुमसे बुध्दि मिले,
रिद्धि सिद्धि मिले,
कोई रह जाएगी ना कमी,
कर दो नजरें करम गणपति,
कर दो नजरें करम गणपति ॥
कर दो नजरे करम गणपति,
कर दो नजरें करम गणपति,
किरपा की नजर,
हमपे कर दो अगर,
तेरे दरबार में क्या कमी,
कर दो नजरें करम गणपति,
कर दो नजरें करम गणपति ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।