हर हर बम बम के नारे से खुश होने वला, ये है डमरू वाला, तन पे है बसम रमाये पहने मृग की शाला, ये है डमरू वाला ॥
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो, मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ, मेरी बिगड़ी बना दोगे बाबा, मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ, मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो ॥
भोले बाबा ने पकड़ा हाथ, की रहता हर पल मेरे साथ, अकेला मत समझो, अकेला मत समझो ॥
जय हो बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर, सदाशिव आशुतोष, सदाशिव आशुतोष, दानी तू दिगम्बर, जय हों बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर ॥
श्री महाकाल ऐसा वरदान दो, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं, संसार में जब जब जनम मिले, तो महाकाल नगरी में आता रहूं, श्री महाकाल ऐसा वरदान दों, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥
जय राम राम रमनं समनं। भव ताप भयाकुल पाहि जनम॥ अवधेस सुरेस रमेस बिभो।...
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम, अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम, अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम ॥