जागो गौरी नंदन जागो,
जागो गौरी नँदन जागो,
जग उजियारा फैला तेज तिहारा,
जागो गौरी नँदन जागो ॥
माँ गिरिजा ने तुझे जन्म दिया है,
शिव भोले ने उपदेश दिया है,
प्रथमे तुझको सब ही मनाए,
जागो गौरी नँदन जागो,
जग उजियारा फैला तेज तिहारा,
जागो गौरी नँदन जागो ॥
अरब खरब के हो वरदाता,
रिद्धि सिद्धि नवनिधि के दाता,
भक्तन के भंडार भराए,
जागो गौरी नँदन जागो,
जग उजियारा फैला तेज तिहारा,
जागो गौरी नँदन जागो ॥
जनम जनम के दास तिहारे,
हाथ जोड़ कर खड़े है द्वारे,
हर मुश्किल में तुम ही सहारे,
जागो गौरी नँदन जागो,
जग उजियारा फैला तेज तिहारा,
जागो गौरी नँदन जागो ॥
जागो गौरी नंदन जागो,
जागो गौरी नँदन जागो,
जग उजियारा फैला तेज तिहारा,
जागो गौरी नँदन जागो ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।