जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
रजनी बीती भोर भयो है,
घर घर खुले किवारे ।
गोपी दही मथत सुनियत है,
कंगना के झनकारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
उठो लालजी भोर भयो है,
सुर नर ठाढे द्वारे ।
ग्वाल बाल सब करत कुलाहल,
ग्वाल बाल सब करत कुलाहल,
जय जय शब्द उचारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
माखन रोटी हाथ में लीजे,
गौवन के रखवारे ।
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,
सरन आया को तारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
Movie: Meera (1979)
Music Director: Pt. Ravi Shankar
Singers: Vani Jairam
Director: Gulzar
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।