मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया। जो भी अपने पास है..
तेरे दर की भीख से है, मेरा आज तक गुज़ारा, जीवन का है आधारा, जीने का है सहारा, तेरे दर की भिख से है, मेरा आज तक गुज़ारा ॥
प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये, बताकर के रोये, उसे दिल में कब से, दबा कर के रोये, प्रभु जो तुम्हें हम, बताकर के रोये ॥
मंदिर में आओ मोहन, दर्शन को भीड़ है, सेवकिया बुलावे प्यारा, थारी ही उडीक है, मंदिर में आओं मोहन ॥
राधे राधे कहिए लगदे नहीं रुपये । रब ने सानू अंखिया दीतियाँ अंखिया दीतियाँ अंखिया दीतियाँ..
पल पल में परदा किये जा रहे हो, पल पल में परदा किये जा रहे हो, नज़र कब मिलेगी हमारी तुम्हारी, शरण तेरी आयों बांके बिहारी ॥
अवध में होरही जय जयकार, मेरे प्रभु राम आये हैं, संग सिया लक्ष्मण को लेकर, अंजनी पुत्र भी आये हैं