हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा,
तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
नैनो कि खिड़की से तुमको,
पल पल में निहारु,
मन मे बिठा लु तेरि आरती उतारु,
डाले रहु तेरे चरणों मे डेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
जो भी तेरा प्यारा हो वो,
मेरे दिल का प्यारा हो,
मेरे सर का ताज मेरी आखो का तारा हो,
सब मे निहारु रूप सुनहरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
प्यार हो सत्कर हो एतबार हो तुम्हारा,
सुख भी हो सारे ओर याद हो इशारा,
हो आत्मा पे तेरा हि डेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा,
तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।