हमें गुरुदेव तेरा सहारा न मिलता ।
ये जीवन हमारा दुबारा न खिलता ॥
साँसों की सरगम मध्यम हुई थी ।
जीने की आशा भी धूमिल हुई थी ।
तेरे नाम का जो सहारा न मिलता ।
ये जीवन हमारा दुबारा न खिलता ॥
रिश्तों की चौखट पे ठोकर है खाई ।
अपने परायों की समझ भी न आई ।
सच्चा जो तेरा रिश्ता न मिलता ।
ये जीवन हमारा दुबारा न खिलता ॥
किस्मत की मौजों ने कश्ती डुबोयी ।
जब सब लुटा तो तेरी याद आई ।
अगर मेरी किश्ती को सहारा न मिलता ।
ये जीवन हमारा दुबारा न खिलता ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।