करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला है,
गोविंदा आने वाला हैं,
गोपाला आने वाला है,
करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला हैं ॥
फूलों से गलियां सजवाओ,
मटके में माखन भरवाओ,
ग्वालो बालों को संग लाकर,
वो रास रचाने वाला है,
करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला हैं ॥
छलिया ऐसा चितचोर कहाँ,
इसके जैसा कोई और कहाँ,
अधरों पर रखकर मुरली की,
कोई तान सुनाने वाला है,
करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला हैं ॥
वो नटवर नागर गिरधारी,
सूरत पे जाऊं बलिहारी,
‘वैभव’ बेरंगी दुनिया में,
वो रंग जमाने वाला है,
करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला हैं ॥
करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला है,
गोविंदा आने वाला हैं,
गोपाला आने वाला है,
करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला हैं ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।