रामजी ओ रामजी, सांचो तेरो नाम जी, सांचो तेरो नाम, जग में सारे झूठो...
सियारानी का अचल सुहाग रहे। मैया रानी का अचल सुहाग रहे। राजा राम जी के सिर पर ताज रहे। जब तक पृथ्वी अहिषीश रहे...
शांति के दूत है हम, शांति के हैं हम पूजारी, हो प्रीत रीत शील हो ये धरती हमारी, तुलसी वाणी श्री राम की ये कहानी
हमें निज धर्म पर चलना, सिखाती रोज रामायण, सदा शुभ आचरण करना...
सारे हार गए जोर लगाई करके, हनुमान ने कर दिया काम, चुटकी बजाई करके ॥
जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है, मेरा लाल लंगोटे वाला, पल में दौड़ा आता है ॥
बालाजीं बालाजीं, मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं, तेरे चरणों में आया दीवाना जी, बालाजीं बालाजीं, मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी ॥