निर्बल हो कर कोई, जब उन्हें पुकारा है, फिर कौन बिगाड़ेगा, जब राम सहारा है, निर्बल होकर कोई
मैं गोपी मैं ग्वालिन ठहरी, श्याम है साथ हमारे, रोम रोम में रमे हैं हरदम, गोपीनाथ हमारे, मैं गोपी गोपीनाथ की
ये बिंदिया माँ तेरी बिंदिया, सारे भक्तों की ले गई निंदिया, जयकारे माँ के बोलते चलो जयकारे माँ के बोलते चलो।
मन में तो आवे भजन बनाऊं, भजन बना के बालासा, भजन बना के बालासा तुझको रिझाऊं..
बजरंगबली की शान बड़ी, अति सुंदर है हनुमानगढ़ी । श्री राम गरीब नवाज है, हनुमत कलयुग के राजा है
अम्बे चरण कमल है तेरे, हम भौंरें हैं जनम जनम के, निसदिन देते फेरे
आज बिरज में होरी रे रसिया। होरी रे होरी रे बरजोरी रे रसिया॥