राधावल्लभ लाल हमारे,
नैनन बिच समा गयो,
दीवाना हमें बना गयो,
मस्ताना हमें बना गयो ॥
छवि देखि प्रियतम की जबसे,
भई बावरी मैं तो तबसे,
रसिया प्यारो सखियन वारो,
हस हस हमें रिझा गयो,
दीवाना हमें बना गयों,
मस्ताना हमें बना गयो ॥
मुखमण्डल की शोभा न्यारी,
श्याम संग सजे बनवारी,
या छवि पे मैं सबकुछ हारूँ,
दिलबर दिल को भा गयो,
दीवाना हमें बना गयों,
मस्ताना हमें बना गयो ॥
रसिकन के ये प्राणन प्यारे,
सखियां लाड़ लड़ावे न्यारे,
महारानी संग लाड़लो ठाकुर,
मेरो चित्त चुरा गयो,
दीवाना हमें बना गयों,
मस्ताना हमें बना गयो ॥
राधावल्लभ लाल हमारे,
नैनन बिच समा गयो,
दीवाना हमें बना गयो,
मस्ताना हमें बना गयो ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।