दर्शन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥
तुम ही मेरे हो लंबोदर,
आस ना कोई दूजा,
अपनी किरपा रखना स्वामी,
मन से की है पूजा,
मंदिर में तेरे आके देवा,
लडुवन भोग लगाके,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥
ना कोई बंधन जगत का कोई,
पहरा ना लग पाए,
सब बाधाएं दूर है होती,
शरण जो तेरी आये,
गजमुख देव छवि ये तेरी,
मन में इसे बिठाके,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥
तेरा ही मुख देख गणेशा,
रात को मैं सो जाऊं,
भोर भये जब आंख खुले तो,
तेरे दर्शन पाऊं,
शिव के पुत्र दुलारे तुम हो,
भक्तो के भी प्यारे,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥
दर्शन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।