दर्श करा दे मेरे सांवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे,
थारा कुछ भी ना लगे,
थारे बिन जी ना लगे,
दर्श करा दे मेरे साँवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे ॥
म्हारी हालत बस तू ही जाने,
रो रो गुज़ारू दिल ना माने,
कैसे जियुं श्याम मेरे सांवरे,
थारा कुछ भी ना लगे,
थारे बिन जी ना लगे,
दर्श करा दे मेरे साँवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे ॥
एक बस तू ही दिखे मुझको,
दिल की सुनाउँ मैं किसको,
धीर बंधाओ श्याम मेरे सांवरे,
थारा कुछ भी ना लगे,
थारे बिन जी ना लगे,
दर्श करा दे मेरे साँवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे ॥
मेरा भरोसा बस एक तू,
दिल में श्याम एक बस तू,
पीर मिटाओ श्याम मेरे सांवरे,
थारा कुछ भी ना लगे,
थारे बिन जी ना लगे,
दर्श करा दे मेरे साँवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे ॥
प्रेम का डोरी से तूने बाँधा,
‘दीपक’ श्याम से जन्मों का नाता,
दर्श दिखाओ श्याम मेरे सांवरे,
थारा कुछ भी ना लगे,
थारे बिन जी ना लगे,
दर्श करा दे मेरे साँवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे ॥
दर्श करा दे मेरे सांवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे,
थारा कुछ भी ना लगे,
थारे बिन जी ना लगे,
दर्श करा दे मेरे साँवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।