राम लाल की जन्मभूमि
तीनों लोकों से न्यारी है
राम लाल की जन्मभूमि
तीनों लोकों से न्यारी है
श्री हरि ने वैकुण्ठ से ये
नगरी धरती पर उतरी है
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
बन कौशल्या माँ के ललना
प्रकटे दशरथ के अंगना
तीनों लोक पालने वाले
बालक बन झूले पलना
दशरथ सूत कौशल्या नंदन
अवध बिहारी राम की जय
जय बोलो राजीव नयन की
रघुवर शोभा धाम की जय
दशरथ सूत कौशल्या नंदन
अवध बिहारी राम की जय
जय बोलो राजीव नयन की
रघुवर शोभा धाम की जय
नर के रूप में नारायण को
अपनी गोद में धारी है
राम लला की जन्मभूमि
तीनों लोकों से न्यारी है
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
है बैकुंठ का अंश अयोध्या
धाम में कण कण राम बसे
हर मानव के अंतर्मन में
प्रभु श्रीराम का नाम बसे
मानसरोवर का पावन जल
कल कल जिसमें बहता है
उन सरयू मैया का दर्शन
वंदन सब दुख हरता है
मानसरोवर का पावन जल
कल कल जिसमें बहता है
उन सरयू मैया का दर्शन
वंदन सब दुख हरता है
कनक भवन हनुमान गढ़ी का
दर्शन मंगलकारी है
राम लला की जन्मभूमि
तीनों लोकों से न्यारी है
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
बोलो सियावर रामचंद्र की जय !
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।