भोला तन पे भस्म लगाये,
मन में गौरा को बसाये,
चले है भोला,
सज धज के,
संखिया मंगल गाती हैं,
भूत प्रेत बाराती हैं ॥
भूत और प्रेत सब,
झूम झूम जाते हैं,
लूले और लँगड़े भी,
डिस्को दिखाते हैं,
भोला मन ही मन मुस्काये,
रूप अजब गजब हैं बनाये,
चले हैं भोला,
सज धज के ॥
पहुँची बारात,
सब मंगल गाते हैं,
देख देख शिव को,
सभी डर जाते हैं,
माता मैना रही घबराये,
शिव ऐसा रूप बनाये,
चले हैं भोला,
सज धज के ॥
मन में ये सोचें शिव,
सब डर जाते हैं,
विवाह कैसे होगा,
कोई पास न आते हैं,
तब सुंदर रूप बनाये,
चन्द्रशेखर नाम कहाये,
चले हैं भोला,
सज धज के ॥
गौरा के संग में,
ब्याह रचाते हैं,
लेके भवानी को,
कैलाश जाते हैं,
‘सूरज सोनी’ हरसाये,
ध्यान शिवजी के चरणों मे लगाए,
चले हैं भोला,
सज धज के ॥
भोला तन पे भस्म लगाये,
मन में गौरा को बसाये,
चले है भोला,
सज धज के,
संखिया मंगल गाती हैं,
भूत प्रेत बाराती हैं ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।